जी एफ कॉलेज” के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खां एवं जेपी पब्लिक स्कूल की टीचरो को किया सम्मानित
शाह जहांपुर :- प्रभात कुमार – सहयोग संस्था ने शिक्षक दिवस के मौक़े पर “जी एफ कॉलेज” के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खां एवं जेपी पब्लिक स्कूल की टीचरो को किया सम्मानित
सहयोग संस्था ने शिक्षक दिवस पर जी एफ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खां को शाल , स्मृति चिन्ह व फूल देकर सम्मानित किया। और जेपी पब्लिक स्कूल की सभी टीचरों को गिफ्ट बाटे,,
इस मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान(भटपुरा रसूलपुर ) ,एडवोकेट शाहनवाज़ खां ने कहा की इस कॉलेज से मेरा एक अलग ही जुड़ाव है इसीलिए हम लोगो ने इस कॉलेज को चुना ।
संस्था के कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में एक अलग ही स्थान है एक शिक्षा ही हमें अच्छे और बुरे की पहचान कराती है।
संस्था की उपाध्यक्ष/ मीडिया प्रभारी नुजहत अंजुम ने कहा कि एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है ।
इस इस मौके पर अध्यक्ष नेहा यादव सक्सेना, महासचिव अनूप कुमार ,सह कोषाध्यक्ष शालू यादव ,उपाध्यक्ष शिवम वर्मा ,हरजीत सिंह, सचिव निखिल महेंद्रु , रजनी गुप्ता, जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान , शिक्षिका निदा नाज, लक्ष्मी गुप्ता, देवीना गुप्ता, मंजू ,रोली द्विवेदी,शाहीन,रीना,आदि सभी उपस्थित रहे।