Sunday, October 6, 2024
कानपुर

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल बिना मास्क मुंह में गुटखा दबा लोगों का काट रहा था चालान, अफसर की पड़ी नजर तो काट दिया. उसका चालान

Top Banner

कानपुर. पूरा देश कोरोना  के खात्मे की लड़ाई में जुटा हुआ है. इसी बीच कानपुर (Kanpur) में ट्रैफिक पुलिस के सीओ ने ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का चालान काट दिया. सीओ ट्रैफिक की इस कार्रावाई के बाद पुलिस महकमे में चर्चा बनी हुई है. दरअसल नौबस्ता बाईपास पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे थे. बिना हेलमेट और मास लगाएं दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटते वक्त वह इस बात को भूल गए कि मास्क लगाना अनिवार्य है.

चालान की प्रति

इस दौरान वहां से गुजर रहे क्षेत्राधिकारी यातायात त्रिपुरारी पांडे की नजर जब यातायात पुलिसकर्मी में पड़ी तो उन्होंने देखा कि ट्रैफिक का सिपाही नियम तोड़ने वालों के चालान काट रहा है. और खुद उसने मास्क नहीं लगाया है. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी यातायात त्रिपुरारी सिपाही जितेंद्र बहादुर के पास पहुंचा और मास्क ना होने की वजह पूछी उचित जवाब नहीं देने पर क्षेत्राधिकारी ने खुद उसका चालान काट दिया.

कानपुर: मुंह में गुटखा दबा बिना मास्क लोगों का काट रहा था चालान, पुलिस अफसर की पड़ी नजर तो...