Sunday, October 6, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

डीसीपीसी के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर का हुआ सम्मान

Top Banner

प्रतापगढ़। ज़िला अपराध निरोधक समिति की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आर्य कन्या इंटर कालेज प्रयागराज में हुआ। राज्य में चल रहे मतदान को लेकर पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही मतदान जागरूकता को जिला स्तर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि प्रत्येक ज़िले में जिला अपराध निरोधक समिति की टीम द्वारा प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। समिति के लोग जन जागरूकता से लेकर स्वच्छता जैसे अन्य आयोजनों में सहयोग कर रहे है। समीक्षा बैठक के बाद सचिव संतोष श्रीवास्तव ने प्रत्येक ज़िले से पदाधिकारियों को माल्यर्पण कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सुजीत श्रीवास्तव को अंगवस्त्र एवम माल्यर्पण कर समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। ज़िले में उनके कार्य द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई। सदस्य मो. आकिब,आयुष श्रीवास्तव, मो. इलियास को भी अंगवस्त्र एवम माल्यार्पण के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।