Wednesday, October 9, 2024
प्रतापगढ़

डॉ शिवानी बनीं मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर

Top Banner

आगमी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन ने एक बार पुनः जनपद की वरिष्ठ संगीतज्ञ व जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक व अध्यक्ष डॉ शिवानी मातनहेलिया को स्वीप(SVEEP) कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नामित किया है। गत 08-02-2022 को प्रतापगढ़ के स्वीप के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सर्वदानंद जी ने डॉ शिवानी मातनहेलिया को इस आशय का पत्र देते हुए उन्हें जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों को गति देने की अपील की।

डॉ शिवानी जी की लोकप्रियता व समाज के सभी वर्गों में गहरी पैठ को देखते हुए वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें स्वीप का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया था, व शिवानी जी ने व्यक्तिगत स्तर पर व जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से अनेक बैठकें आयोजित कर व दस हजार से अधिक मतदाताओं से लिखित शपथपत्र पर हस्ताक्षर लेकर प्रतापगढ़ जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया था। इस अवसर पर जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट के युवा-मंच के कई सदस्य भी शिवानी जी के साथ उपस्थित रहे।