Tuesday, September 17, 2024
चर्चित समाचार

थाना जलालपुर पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमें के दो वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

Top Banner

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान  के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी  केराकत के निकट नेतृत्व में  दिनांक 28/05/2020 कोथानाध्यक्ष मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी /कोरोना ड्यूटी के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि  मु0अ0सं0 109/2020 धारा 302/120बी आईपीसी का वांछित अभियुक्तागण सुषमा देवी पुत्री सिंघासन निवासी ग्राम नेवादा थाना जलालपुर जौनपुर कमला देवी पत्नी रामलौटन निवासी नेवादा थाना जलालपुर जौनपुर जो धारा 120 बी में प्रकाश में आयी है उनको कही से इस बात की जानकारी हो गयी है और वह कही भागने के फिराक में है कि मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मय थानाध्यक्ष मय हमराहियान हे0का0 सुरेश कुमार सिंह, हे0का0 पवन सिंह, का0 आनन्द सिंह, का0 सुनील कुमार यादव,म0का0 निधी सिंह थाना जलालपुर के अभियुक्तागण को  कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया।