Sunday, October 6, 2024
अपराध

थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Top Banner

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के आदेश / निर्देश के बाबत अपराध व गैंगस्टर अधि0 के अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ  नि0 त्रिवेणी लाल सेन मय हमराह द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में नामजद व वांछित अभियुक्त अमानुल्लाह पुत्ररजाउल्लाह निवासीरेहटी थाना जलालपुर जिला जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष को आज दिनाँक 29.05.2020को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-.मु0अ0सं0 305/2019 धारा 302, 34, 120B IPC थाना मड़ियाहूँ जौनपुर। मु0अ0सं0 29/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः  नि0 त्रिवेणी लाल सेन, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ जौनपुर। का0 राजेन्द्र प्रसाद, कां0 आलोक सिंह, कां0 सर्वेश विक्रम यादव, कां0 अनिल सिहथाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।