Wednesday, October 9, 2024
राजनीति

इस्तिफा के खेल मे दारा हुए फेल

Top Banner

लखनऊ। सत्ता पक्ष के नजदीक जाकर एक बार फिर से मंत्री पद हासिल करने के लिए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान की ओर से चला गया इस्तीफे का दांव खुद उन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया है। उनके इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई घोसी विधानसभा सीट पर दारा सिंह चौहान को 42672 मतों की भारी भरकम हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच मऊ कलेक्ट्रेट में आरंभ हुई घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने साइकिल छोड़कर एक बार फिर से भगवाधारी बने पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को तकरीबन 42672 मतों से हराकर भारी भरकम जीत हासिल की है।पहले राउंड से ही आगे चल रहे सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने सातवें एवं आठवें राउंड को छोड़कर किसी भी चक्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को आगे नहीं निकलने दिया। भाजपा उम्मीदवार उनसे आगे निकलने की जद्दोजहद करते रहे, मगर मतदाताओं ने उन्हें आगे निकलने का मौका ही नहीं दिया। मुख्य बात यह रही है कि 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर दारा सिंह चौहान भारी मतों से जीत हासिल करते हुए तत्कालीन भाजपा कैंडिडेट पर भारी पड़े थे, अब उपचुनाव में उन्हीं पोलिंग बूथ पर दारा सिंह चौहान को बड़ी पराजय झेलने को मजबूर होना पड़ा है। जिला प्रशासन की ओर से अभी सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की आधिकारिक जीत की घोषणा कर दी गई है।