दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ग्यासपुर सिरकोनी में अतिथि शिक्षक रखे जाने का लिया गया हैं निर्णय।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों ग्यासपुर सिरकोनी जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2023-24 में शिक्षको के रिक्त पदो पर निदेशालय समाज कल्याण/शासन द्वारा अग्रेतर निर्देश प्राप्त होने तक उक्त विद्यालयों के सामान्य संचालन हेतु वांछित अति महत्वपूर्ण पदों पर पूर्ण रूप से अंशकालिक/अतिथि शिक्षक प्रत्येक पीरियड पर निर्धारित मानदेय के आधार पर रखे जाने का निर्णय लिया गया हैं। (अतिथि प्रवक्ता हेतु रू0 320 प्रत्येक पीरियड तथा अतिथि सहायक अध्यापक (एल0टी0ग्रेट) हेतु रू0 300 प्रत्येक पीरियड निर्धारित किया गया है)। अतिथि प्रवक्ता/सहायक अध्यापक (एल0टी0ग्रेड) को 01 दिवस में अधिकतम 05 पीरियड ही दिया जा सकता हैं। सेवा निवृत्त शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं। चयन का अधार शैक्षणिक योग्यता एवं सम्बन्धित विषय के अनुभव के अंको के आधार पर प्राप्त अंको की मेरिट से लिया जायेगा। प्रत्येक संवर्ग/विषय हेतु मेरिट के प्रथम से पॉच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर उपरोक्त मेरिट सूची तैयार की जायेगी। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी व अंशकालिक हैं। उक्त रूप से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के आधार पर कोई अध्यापक किसी प्रकार के स्थायीकरण का दावा प्रस्तुत नही कर सकेगा या उक्त सेवाएं किसी प्रकार के नियमित चयन में किसी भी प्रकार की वरीयता हेतु मान्य नही होगा। मेरिट में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के योग के आधार पर चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की पृथक-पृथक ज्येष्ठता सूची तैयार कर चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा। विज्ञापन सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी जनपद जौनपुर के वेबसाइट nic jaunpur पर उपलब्ध हैं। एक से अधिक पदो पर आवेदन हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र पंजीकरण डाक डाक द्वारा 31 अक्टूबर 2023 तक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर, विकास भवन, प्रथम तल के पते पर प्रेषित करना होगा। अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।