देश की शिक्षा व्यवस्था मैं चिंतन मौलिकता की आवश्यकता है- पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर जोशी
मनेंद्रगढ़। गांधीवादी चिंतक धर्मपाल के जन्म शताब्दी पर “आईआईएमसी”मैं आयोजित”धर्मपाल प्रसंग”मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी नए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि”देश की शिक्षा व्यवस्था में चिंतन और मौलिकता की आवश्यकता है।
गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस चर्चा में जन जागृति मनेंद्रगढ़ के महासचिव मनेंद्रगढ़ ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रोफेसर संजय द्विवेदी महानिदेशक भारतीय जन संचार संस्थान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वनांचल तथा कोयलांचल के मीडिया बंधुओं से सतत संपर्क किया जा रहा है साथ ही साथ उनका मार्गदर्शन समय समय पर प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम में अनेक चिंतक विचारक एवं शिक्षाविदों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस वनवासी अंचल में इस प्रकार के विरले कार्यक्रम आयोजित होते हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम में जुड़ने से ज्ञानार्जन के साथ-साथ नवीनतम जानकारियां भी प्राप्त होती हैं।