देश की सीमा पर सड़क बनाने आज रवाना होंगे झारखंड के 1500 मजदूर
रांची. झारखंड के मेहनतकश मजदूर देशहित और विकास में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शुक्रवार यानी 12 जून को दुमका से एक स्पेशल ट्रेन से लगभग 15 सौ मजदूर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में कराने जाने वाले सड़क निर्माण कार्य में योगदान देने के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इस मौके पर कामगारों को ले जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए दुमका में मौजूद रहेंगे. इस सिलसिले में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बीआरओ के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी.
दुमका प्रशासन और बीआरओ के बीच होगा एकरारनामा
दुमका जिले से कामगारों को लेकर विशेष ट्रेन के रवाना होने से पहले बीआरओ के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया जाएगा. बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने बताया कि बीआरओ और झारखंड श्रम विभाग के बीच एमओयू करने के लिए केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है. रक्षा मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि श्रम विभाग इस कार्य में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन को समुचित सहयोग प्रदान कर सके और श्रम कानूनों का उल्लंघन नहीं हो.
कामगारों के रिक्रूटमेंट में पारदर्शिता बरती जाए
मुख्यमंत्री ने बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक से कहा कि कामगारों के रिक्रूटमेंट में श्रम कानूनों के प्रावधानों का पालन किया जाए. इनके नियुक्ति में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाए और इसमें बिचौलियों की किसी तरह की भूमिका नहीं होनी चाहिए. श्रमिकों के हित से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.
बैंक खाते में मजदूरी की राशि प्रतिमाह समय पर भेजी जाए
मुख्यमंत्री ने बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक से कहा कि राज्य के कामगारों को श्रम कानूनों के प्रावधानों के अंतर्गत उनके बैंक खाते में मजदूरी की राशि हर महीने समय पर भेजे जाने को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. चूंकि ये कामगार दुर्गम व कठिन क्षेत्रों में सड़क निर्माण का कार्य करते हैं, अतः इनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल भी रखा जाए.
झारखंड के श्रमिकों का बहुमूल्य योगदान
बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को बताया कि झारखंड के कामगार देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में शुरू से ही बहुमूल्य योगदान देते आ रहे हैं. यहां के कामगारों के कार्य की सराहना बीआरओ के द्वारा हमेशा से की जाती रही है. यहां से जो कामगार देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य के लिए जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा, मजदूरी और कल्याण को लेकर बीआरओ सभी समुचित कदम उठाएगी.