Monday, February 17, 2025
अपराधजौनपुर

दो पक्षों में खुनी संघर्ष, वृद्ध की मौत

Top Banner

चंदवक/ जौनपुर

चंदवक थाना क्षेत्र के बजरनगर नगर चौकी अंतर्गत लेवरूआ गांव निवासी प्रदीप कुमार गौड़ पुत्र हरदेव गौड़ पडोस के ही धमेन्द्र यादव से भैस के नाद और जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस मे भिड गए ।
और लाठी डंडे चलने लगे।
धमेन्द्र यादव व परिवार के लोगों द्वारा बुरी तरह से (पड़ोसी) प्रदीप गौड के घर के वृद्ध को बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया । जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही क्षेत्र में इस घटना की सुचना लगी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
सुचना मिलने पर चंदवक पुलिस पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है।

संवाददाता
सुनील यादव