Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशजौनपुर

दौलत कमाना दुनियां में सबसे आसान काम महिला या पुरुष बस थोड़ी सी जानकारी और थोड़ी सी मेहनत आपको अमीर बना सकती है- विजय शंकर श्रीवास्तव

Top Banner

जौनपुर

बी0आर0पी0 इंटर कॉलेज जौनपुर में तरूषा बिज़नेस ग्रुप के तत्वाधान में जा लाइफ स्टाइल एवम फॉरएवर इंटरनेशनल की मीटिंग सम्पन्न हुई।मीटिंग में श्री विजय शंकर श्रीवास्तवा ने सभी को ग्रेट लीडर श्री अशोक खरवार के मिशन 100 करोड़पति में सक्रिय भूमिका निभाने को प्रेरित किया।श्री विजय श्रीवास्तव के संबोधन से सभी सदस्य अति उत्साहित हुए ।मीटिंग का संचालन धर्मेंद्र गुप्ता ने किया ।मीटिंग में,राजेश श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तवा(अक्कू)नरेंद्रसिंह,पवन सिंह,तपस कुमार यादव,राजेन्द्र कुमार गुप्ता,राकेश कुमार गुप्ता,अजीत कुमार श्रीवास्तव (रोमी स्टूडियो),अखिलेश कुमार पाल,गुरुग्राम राय,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,कुसुम मौर्या,सुनीता ओझा,प्रदीप जायसवाल,विशाल तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।