Wednesday, December 11, 2024
चर्चित समाचार

नगर पंचायत खोंगापानी की बिना नम्बर के खड़ी ट्रॉली से कभी भी हो सकता हैं दुर्घटना जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान !

Top Banner

जिला एमसीबी से तौसीफ रजा की रिपोर्टे!                                                      ट्रैक्टर ट्राली पूर्व एक महीने से नगर पंचायत खोंगापानी के समीप सड़क के बीचोबीच पर ही खड़ी हुई है जिससे वहां के आवागमन में संकट का कारण बना हुआ है लोगों की जान का भी खतरा बना हुआ रहता है नगर पंचायत के पीछे स्कूल है स्कूल की गाड़ियों को आने-जाने में मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है ट्रैक्टर की ट्राली कोई भी बड़े हादसे का रूप ले सकता है बीते कई दिनों से सी एम ओ और सभी अधिकारियो के आंखों के सामने यह ट्रैक्टर की ट्राली पिछले कई दीनो से खाराब होकर खड़ी हुई है नगर पंचायत के समीप होने के बावजूद इसको यहां से हटाने का कोई भी विचार नहीं किया गया इससे साफ पता चलता है की नगर पंचायत खोंगापानी के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ़ अपने कमीशन पर ध्यान दे रहे हैं लोंगो की जान जाये तो उनका क्या जाये गा अगर इसमें कोई भी दुर्घटना होता हैं तो उसका जिम्मेदार कौन होगा !