Wednesday, December 11, 2024
अन्य जनपद

नहर मे गिरने से 2 साल के मासूम बच्चे की गयी जान

Top Banner

सोनभद्र, थाना राबर्टगंज अंतर्गत ग्राम सभा समबाद के नहर मे 2 साल के मासूम बच्चे की गिरने से हुई मौत, प्राप्त सूचना के अनुसार जिला सोनभद्र के थाना राबर्टगंज अंतर्गत ग्राम सभा समाबाद निवासी मनोज प्रजापति का 2 वर्षिय मासूम पुत्र किशन सुबह के 6 बजे नहर मे गिर गया बताते है कि किशन की माता की तबीयत खराब होने के कारण पूरे परीवार का ध्यान उसी तरफ हो गया और मासूम किशन कब नहर मे गिर गया इसकी खबर नही लगी जब किशन की खोज हुई तब तक देर हो चुकी थी और मासूम मौत के आगोश मे समा चुका था इस घटना ने पूरे परिवार के साथ पूरे गाव के माहौल को गमगीन कर दिया है।