Sunday, October 6, 2024
चर्चित समाचार

निपुण टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

Top Banner

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं एम 0डी0एम0 /
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व के बैठक मे दिये गये निर्देश के अनुपालन के सम्बंध में  अवगत कराया गया।जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को कायाकल्प के सम्बंध में समस्त विद्यालयों को जल  जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत संतृप्त कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। 40 मीटर से अधिक दूरी पर स्थित विद्युत पोल वाले विद्युत सन्योजन विहिन विद्यालयों मे विद्युत सन्योजन कराये जाने हेतु झटपट पोर्टल पर किये गये विद्यालयों द्वारा आवेदन के क्रम में विद्युत विभाग से स्टीमेट प्राप्त कर ग्राम पंचायत स्तर से विद्युत सन्योजन कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। जिला समन्वयक (निर्माण) को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के जर्जर होने की स्थिती मे चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण हेतु विकास खण्ड हेतु उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ, केराकत को जमीन उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
जिला स्तरीय एवं ब्लाक टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष अनुश्रवण लगातार न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
विकास खण्ड करंजाकला मे परिषदीय विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति औसत 49 प्रतिशत पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला को उक्त के सम्बंध मे लगातार समीक्षा किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत करनें के साथ-साथ चेतावनी दी गयी कि जनपद के किसी भी विकासखण्ड के परिषदीय विद्यालयों मे 60 प्रतिशत से कम उपस्थित पाये जाने पर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के उत्तरदायित्व  का निर्धारण किया जाएगा। निपुण विद्यालय होने की दशा मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रो के अधिगम स्तर का मूल्यांकन कर निपुण घोषित किये जाने हेतु निर्देश देने के साथ-साथ विद्यालयों मे अध्ययनरत कक्षा 04 से 08 तक के छात्रों को मुख्य धारा मे सम्मिलित करते हुए अधिगम स्तर का समय-समय मूल्यांकन किया जाय।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस आर जी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।