नौशाद आलम बने रांची के नये ग्रामीण SP, 4 IPS को अतिरिक्त प्रभार, 4 DSP का तबादला
रांची. झारखंड में पुलिस अधिकारियों का तबादला (Transfer) हुआ है. नौशाद आलम को रांची का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. चार आईपीएस (IPS) को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि चार डीएसपी (DSP) का तबादला किया गया है. इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इनको मिला अतिरिक्त प्रभार
रेल आईजी सुमन गुप्ता को प्रोविजन आईजी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. मुरारी लाल मीणा अपर पुलिस महानिदेशक अभियान झारखण्ड अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय झारखंड रांची के प्रभार में रहेंगे. अमोल वेणुकांत होमकर पुलिस उपमहानिरीक्षक हजारीबाग अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक संयुक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के प्रभार में रहेंगे. सुभाष चंद्र जाट पुलिस अधीक्षक नगर जमशेदपुर अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जमशेदपुर के प्रभार में रहेंगे. ऋषभ कुमार झा पुलिस अधीक्षक चतरा अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक समादेष्टा आरआरबी-3 चतरा के भी प्रभार में रहेंगे.