पत्रकारो के हित मे उभरता पत्रकार हितैसी संगठन- जासूस पत्रकार संसद
क्या आज पत्रकारिता महज मजाक बन कर रह गयी है?
क्या पत्रकार की कोई अहमियत ही नही है?
क्या आप किसी समाचार पत्र मे पत्रकार है?
क्या आप अपने आपको पत्रकार बताने मे शर्मीन्दगी महसूस करते है?
क्या आप पत्रकार होने की सजा भुगत रहे है?
क्या पत्रकार होने के बावजूद अपनी समस्या शासन/प्रशासनअथवा जन प्रतिनिधियो को नही बता पा रहे है?
यदि हा तो सच्ची पत्रकारिता करने के साथ साथ मान सम्मान एवं उचित न्यायिक कार्यवाही करवाने हेतु पत्रकार हितैषि संगठन से जूड़कर अपनी आवाज बुलन्द करे तथा पत्रकारो के अधिकारो की बाते एवं माग को शासन/प्रशासन तक पहुचाए।
जासूस पत्रकार संसद एक राष्ट्रीय संगठन है पत्रकार सुरक्षा कानून तथा पत्रकार साथियों के हित में सरकार से अपनी उचित मागो को मनवाने हेतु, समस्या मे फसे किसी भी पत्रकार बन्धू को हर सम्भव मदद देने के उद्देश्य से भारत वर्ष के समस्त प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेशो के समस्त जिला मे अपनी कार्यकारिणी का गठन कर रहा है ।
कार्यकारिणी कुछ इस प्रकार होगी ।
प्रदेश प्रभारी /जिला प्रभारी
1.अध्यक्ष
2.उपाध्यक्ष
3.महासचिव
4.सचिव
5.कोषाध्यक्ष
6.संगठन मंत्री
7.व्यवस्था मंत्री
8.सूचना मंत्री
9.सदस्य
10.सदस्य———————————————————-
प्रदेश प्रभारी /जिला प्रभारी पद के इच्छुक पत्रकार साथी उपरोक्त पदों का गठन कर अपनी जिम्मेदारी संभाल सकते है ।
नोट – इस संगठन मे महज प्रिंट मीडिया के साथ साथ संगठन तथा संगठन के स्वामित्वाधिकार मे चलने वाले समाचार पत्र से टाय्यफ करने वाले समस्त पोर्टल तथा वेब चैनलो को जोड़ा जाएगा।संगठन तथा संगठन के स्वामित्वाधिकार मे चलने वाले समाचार पत्र से टाय्यफ करने हेतु सम्पर्क करे। Phone 05452 355731, 8707515512, 9455855353,