Tuesday, September 17, 2024
जौनपुर

पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं जनपद के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी

Top Banner

क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि जनपद के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व ओलम्पिक, विश्व चैम्पियनशिप, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगितायें, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप किया हो, उपलब्धियां अर्जित की हों तथा खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया हों, पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र के साथ फोटो/वीडियो, ई-मेल  kgopal.pcs@gmail.com  पर 15 सितम्बर 2023 तक अवश्य अपलोड कर दें। उक्त की एक प्रति जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में 15 सितम्बर 2023 से पूर्व उपलब्ध करा दें। खेल के अतिरिक्त कृषि, बागवानी, गन्ना उत्पादन आदि के क्षेत्र में उच्च स्तर के प्रदर्शन प्रभाव के साथ महत्वपूर्ण योगदान, क्षेत्र/राज्य में शिक्षा/पारम्परिक शिक्षा, कौशलीकरण, कल्याण, स्वास्थ्य, स्वदेशी प्रणाली से समाज में व्यापक प्रभाव, एम.एस.एम.ई., खादी, कपड़ा, पारम्परिक शिल्प, कला आदि के मध्य युवाओं को लाभकारी योजनाओं की ओर आकर्षित करने तथा जरूरतमन्द कमजोर व्यक्तियों को सभ्य जीवन जीने में सहायता प्रदान करने वालों को भी पद्म पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जायेगा। इस क्षेत्र में भी विशेष योगदान देने वाले नागरिक अपना आवेदन उक्त ई-मेल पर कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के सांस्कृतिक विभाग की वेबसाईट पर देख सकते हैं।