पर्यटन
*ये है देश का दूसरा सबसे बड़ा राजमहल*
*यहां बने होटल के कमरे का 1 दिन का किराया 4 लाख रुपए*
उदयपुर का किले नुमा भव्य महल देश दुनिया में अपनी खास पहचान बनाए हुए है. नाम है सिटी पैलेस. इसकी प्रसिद्धि देश दुनिया में है. इस पैलेस की नींव उदयपुर के तत्कालीन महाराणा उदय सिंह ने रखी थी. इसे देखने रोजाना हजारों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. आज भी इस किले में राज परिवार के सदस्य निवास करते हैं. उदयपुर का सिटी पैलेस दुनिया का दूसरा बड़ा राजमहल है.
*निशा राठौर .. स्वप्ना गुरु .. उदयपुर .. राजस्थान*
राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी नैसर्गिक खूबसूरती, झीलों और शैल शिखरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के भव्य महलों के प्रति लोगों में खास आकर्षण है. यहां तमाम महल अब लग्जरी होटलों में तब्दील हो चुके हैं जो बॉलीवुड के लोगों के लिए अब मैरिज डेस्टिनेशन बन चुके हैं. इसी में से एक सबसे भव्य है सिटी पैलेस. इसके प्रति लोगों में गजब का क्रेज है. ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा राजमहल है.
उदयपुर का किले नुमा भव्य महल देश दुनिया में अपनी खास पहचान बनाए हुए है. नाम है सिटी पैलेस. इसकी प्रसिद्धि देश दुनिया में है. इस पैलेस की नींव उदयपुर के तत्कालीन महाराणा उदय सिंह ने रखी थी. इसे देखने रोजाना हजारों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. आज भी इस किले में राज परिवार के सदस्य निवास करते हैं. उदयपुर का सिटी पैलेस दुनिया का दूसरा बड़ा राजमहल है.
*22 महाराणाओं की कला का नमूना*..
दरअसल उदयपुर का सिटी पैलेस विभिन्न भवनों का समूह है. यहां पर अलग-अलग भवन बने हुए हैं जहां पर राजा अपने काम करते थे. सिटी पैलेस बनाने में करीब 22 राजाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सबने अपने अपने अंदाज से इस महल को आकार दिया. यही वजह है ये राजमहल इतना भव्य बन पाया. इसे देखने देश-दुनिया के कई पर्यटक यहां पहुंचते हैं. सिटी पैलेस के शंभु निवास में आज भी महाराणाओं के वंशज रहते हैं. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनके परिवार के सदस्य यहां रह रहे हैं.
*एक दिन का किराया 4 लाख रुपए*
अगर आप यहां पर रुकना चाहते हैं तो रुक भी सकते हैं. सिटी पैलेस के एक हिस्से में फतेह प्रकाश होटल बनाई गई है. इसे यहां का राजपरिवार चलाता है. इस होटल में कई विदेशी मेहमान ठहरना पसंद करते हैं. यहां पर राज शाही सुविधाओं के साथ ही कई लग्जरी सुविधाएं भी आपको मिलेंगी. यहां पर आप रहकर राजा और रानी जैसा अनुभव कर सकते हैं.उदयपुर शहर के सिटी पैलेस में स्थित इस खास होटल के किराए की बात की जाए, तो इसमें रुकने का 1 दिन का किराया करीब 44000 से शुरू होता है, जो 4 लाख रुपए तक है. आपको सभी सुविधाओं से लैस कमरे मिलेंगे. यहां पर राजस्थानी खाने के साथ ही देश और दुनिया की खास चीजें भी आपको मिल जाएंगी. इस होटल के हर एक रूम से उदयपुर शहर का मनमोहक नजारा आपको देखने को मिलता है. वहीं यहां पर बने हुए छोटे-छोटे झरोखों को देख आप खास महसूस करने वाले हैं.
*भव्य म्यूजियम*- अगर आप मेवाड़ के इस सिटी पैलेस को देखना चाहते हैं तो आप इसके एक हिस्से में बने म्यूजियम को देख सकते हैं. यहां की एंट्री फीस 400 रुपए प्रति व्यक्ति है.यहां पर आज भी महाराणाओं की कई चीजें सलीके से संजोयी गयी हैं. महल में बने झरोखे, बरामदे, घुमावदार गलियां बेहद आकर्षक हैं. उदयपुर की भव्य सुंदरता भी आपको यहां देखने मिलेगी.