Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

पिता पुत्र के विवाद ने पड़ोसियों को बीच बचाव करना पड़ा भारी पिता की मौत 7लोग घायल

Top Banner

 

*आजमगढ़।* जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रज्मों (सिधारीगंज बाजार) में पिता-पुत्र के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा होते देख पड़ोसी बीच- बचाव करने पहुंचे। इस दौरान पिकअप लेकर मौके पर पहुंचे छोटे पुत्र ने भीड़ देखी तो गुस्से में वाहन लोगों के ऊपर चढ़ा दिया। घटना में जहां पिता की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गए।
रानीपुर रज्मों गांव के सिधारीगंज बाजार में सलाहुद्दीन अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की रात में लगभग 12 बजे उसका किसी बात पर लड़के अफरोज व उसकी मां से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट होता देख उसके पड़ोसी बीच-बचाव करने पहुंचे। तभी सलाउद्दीन का छोटा पुत्र फिरोज पिकअप पर अलमारी लादे हुए कहीं से आया और गुस्से में पिकअप को सलाउद्दीन व अन्य लोगों के ऊपर चढ़ा दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
रानीपुर रज्मों गांव के सिधारीगंज बाजार में सलाहुद्दीन अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की रात में लगभग 12 बजे उसका किसी बात पर लड़के अफरोज व उसकी मां से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट होता देख उसके पड़ोसी बीच-बचाव करने पहुंचे। तभी सलाउद्दीन का छोटा पुत्र फिरोज पिकअप पर अलमारी लादे हुए कहीं से आया और गुस्से में पिकअप को सलाउद्दीन व अन्य लोगों के ऊपर चढ़ा दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं घायल विष्णु गौड़ (19), अंशुल गौड़ (21), बीना गौड़ (40) पत्नी अनिल, अभिमन्यु (18), अफसरी (45) पत्नी तौफिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। मृतक के भाई जलालुद्दीन ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।