Sunday, June 15, 2025
चर्चित समाचार

पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

Top Banner

*जौनपुर।* मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में लगी गोली, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस मोटरसाइकिल व नगद बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी संतोष पाठक क्षेत्र में गौरीशंकर धाम पर जाने वाले कावड़ियो की सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चेक कर रहे थे उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेजी से सुजानगंज की तरफ से आ रहे थे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु रुके नही भागने लगे, बदमाशो का पीछा करते हुए जैसे ही रामपुर मोड़ पटेल नगर रोड के पास पहुंचे तो नीलगायों का झुण्ड देखकर उक्त बदमाश अचानक ब्रेक लगाये तो बदमाश जमीन पर मय गाड़ी सहित गिर गये। पुलिस वालो के ऊपर फायर कर दिया, थानाध्यक्ष द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया जो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी तो वह घायल तथा दूसरा बदमाश भाग गया। घायल अरविन्द बिन्द पुत्र राम नरायण बिन्द निवासी देनवा दुबौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, खुटहन, बक्सा, बदलापुर, सुजानगंज में कई लूट की घटनाओं को अपने साथी के साथ अंजाम दिया गया था।