पुलिस की लापरवाही से पत्रकार की हुयी हत्या
*जौनपुर।* उत्तर प्रदेष जर्नलिस्ट एषोसिएषन की जिला इकाई की एक बैठक संरक्षक ज्ञान प्रकाष सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को जिला कार्यालय मीडिया संेण्टर पर हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के षाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आषुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई।
इस प्रकरण में श्रीवास्तव के जान का खतरा होते हुए और पुलिस को जानकारी होते हुए भी अपराधियों और गोतस्करों ने दिनहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर न केवल पुलिस को चुनौती दिया बल्कि पत्रकारों के कलम और उनकी लेखनी पर विराम लगाने की असफल कोषिष की है। जो अन्यन्त निन्दनीय और षर्म है। इस प्रकरण को लेकर ष्षीघ्र उपजा का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेष के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी से मिलकर कर देगा। जिसमें षाहगंज के क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मृत पत्रकार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की जायेगी। बैठक में रोष व्यक्त कर कहा गया कि प्रदेष के विभिन्न जिलों में पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या की वारदाते हो रही है।
इस पर सरकार को तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों को दण्डित करने की जरूरत है। बैठक में मृत आत्मा की षान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी कि उनके परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में सहन षक्ति प्रदान करें। बैठक में जिलाध्यक्ष षषि राज सिन्हा, आफताब आलम, षैलेन्द्र यादव, सुषील स्वामी, आफताब आलम, विवेक मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, विभव सिन्हा, जनार्दन मिश्र आदि सदस्य मौजूद रहे।