पुलिस के संज्ञान में धड़ल्ले से बिक रहा अवैध गांजा और शराब
Top Banner
जौनपुर पुराने जमाने में एक बहुचर्चित कहावत लोगों की जुबान पर अनायास ही आ जाता है ,जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का , ठीक यही कहावत इस प्रकरण में पूरी तरह से सटीक बैठता है प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत छबीलेपुर बाजार से छुनछा पुल मार्ग पर बीच में एक स्थान आता है जिसे स्थानीय लोग गोसाई बाग के नाम से जानते हैं जहां पर एक ईंट का भट्ठा है प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर संतराज नामक एक विकलांग व्यक्ति द्वारा खुलेआम गाजा की बिक्री किया जाता है बीबीसी इंडिया न्यूज़ 24 डॉट कॉम के रिपोर्टर से बातचीत में संतराज ने बताया कि इसके लिए स्थानीय थाने की हल्का सिपाही व दरोगा जी सब कुछ जानने के बावजूद चुप रहते हैं यही उनका सबसे बड़ा सहयोग है खुलेआम गांजा और शराब की बिक्री से आसपास के तमाम युवा पीढ़ी बर्बाद होने की बात प्रकाश में आई है