Sunday, October 6, 2024
जौनपुर

पेड़ लगाकर मनाये जन्मदिन

Top Banner

तुम जीओ हजारो साल ,साल के दिन हो पचास हजार

आज देश मे महामारी चरम पर है इसका मूल करण आक्सिजन की कमी  देखी जा रही है। आखिर यह हालात आने के जिम्मेदार वही लोग है जो सिर्फ पेड़ काटने की सोचते है मगर पेड़ लगाना आज के युवा पीड़ी एक जहमत समझते है। मगर जौनपुर के थाना सिकरारा अंतर्गत ग्राम बढ़ौली के निवासी धीरज कुमार का आज जन्मदिन है और जानकर अच्छा लगता है कि धीरज कुमार अपने हर जन्मदिन पर किसी न किसी प्रजाति का एक पौधा लगाकर अपना जन्मदिन मनाते है।भारत की आबादी लगभग 1अरब 25करोड के आस पास है अगर भारत का हर नागरिक अपनी जन्मदिवस पर हर साल एक वृक्ष लगाए तो जो आज भारत मे आक्सीजन की कमी है तो आगे नही होगी