प्रदेश सरकार की महत्वाकॉक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जायेगा
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकॉक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जनपद में नाई, दर्जी, बढई, हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, राजमिस्त्रीएवं सोनार आदि ट्रैडो में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन ऑन-लाइन बेवसाइड www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 14 सितम्बर 2021 तक पुनःआमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक कारीगर नाई, दर्जी, बढई, हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, राजमिस्त्री एवं सोनार के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोपरान्त लाभार्थी को 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालयः जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जौनपुर से अथवा मोबाइल नं0- 9125039212 पर आप सर्म्पक कर सकते हें।