Tuesday, September 17, 2024
जौनपुर

प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर कबड्डी बालक/बालिका का आयोजन

Top Banner

खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका कबड्डी (अण्डर-16) प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 सितम्बर 2023 तक शाहजहांपुर में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में सब-जूनियर बालिका कबड्डी का जनपदीय चयन परीक्षण 13 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं की आयु 31 दिसम्बर, 2023 को 16 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01 जनवरी 2008 के बाद की हो वजन-55 किग्रा0 या उससे कम होना चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 15 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक कबड्डी (अण्डर-16) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 13 अक्टूबर, 2023 तक प्रतापगढ़ में किया जा रहा है।  उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में सब-जूनियर बालक कबड्डी का जनपदीय चयन परीक्षण 05 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले बालकों की आयु 31 दिसम्बर 2023 को 16 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01 जनवरी 2008 के बाद की हो वजन-55 किग्रा0 या उससे कम होना चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कबड्डी (अण्डर-20) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 से 15 अक्टूबर, 2023 तक देवरिया में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जूनियर बालिका कबड्डी का जनपदीय चयन परीक्षण 26 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं की आयु 31 दिसम्बर, 2023 को 20 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01 जनवरी 2004 के बाद की हो वजन-65 किग्रा0 या उससे कम होना चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 27 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी (अण्डर-20) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 दिसम्बर,, 2023 तक जौनपुर में किया जा रहा है।  उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जूनियर बालक कबड्डी का जनपदीय चयन परीक्षण 20 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले बालकों की आयु 31 दिसम्बर, 2023 को 20 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01 जनवरी 2004 के बाद की हो वजन-70 किग्रा0 या उससे कम होना चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर अवश्य आयें। उक्त जानकारी क्रीडा अधिकारी अतुल सिन्हा ने दी।