प्रबंधक द्वारा खेल मे हरदेव क्षेत्र का नाम गौरव करने वाले खिलाड़िओं के साथ बातचीत
जिला एमसीबी से तौसीफ रजा की रिपोर्ट!
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड हसदेव क्षेत्र में अन्तरक्षेत्रीय बाॅडी बिल्उिन व पाॅवर लिफ्टिन प्रतियोगिता 2022.23 का समारोह 21 नवबम्र 22 को ,वसुन्धरा साउथ जे के डी महाप्रबंधक कार्यालय परिसर मे अयोजन किया गया । जिसके मुख्य अथिति के रूप में यू टी कंजरकर सम्मिल हुऐ मुख्य प्रबंधक द्वारा खेल मे हसदेव क्षेत्र का नाम गौरव करने वाले खिलाड़िओं के साथ बातचीत कर खेल में आने वाले समसयाओ को जाना और खिलाडिओं से कहा कि ,उन्हे समय पर रिलीज किया जाऐ व खेल सामग्री सही समय पर उपलब्ध कराये जाए । जिससे खेलाडियों को आपने खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगें, जिस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र यू टी कंजर कर ने कहा कि ]आप लोग अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करें हम हर संभव प्रयास करेंगे की आपको बेहतर से बेहतर सुविधा प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाए और यदि आपको कोई भी दिक्कत आती है तो ]आप हमसे निजी रूप से भी संपर्क कर सकते हैं। हमारे जो भी एंपलाई एवं उनके बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी भी सूची बनाई जाए उनको भी हर संभव मदद किया जाए A जिससे वह और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सकें A वही इन सबके अलावा सबसे प्रमुख बात यह है कि आप अपने लक्ष्य को लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहें A तो आप हर एक लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। वही इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने कहा कि ]आज हम सभी खिलाड़ी अपने आप को मुख्य महाप्रबंधक के बीच पाकर काफी अभिभूत है A यह हमारे लिए पहला अवसर है कि हमारे बेहतर प्रदर्शन के पश्चात कोई भी मुख्य प्रबंधक हम खिलाड़ियों से रूबरू होकर हमारी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे है A जिससे निश्चित ही हम खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है और हम बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री तिर्की एवं कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें एसईसीएल के ऐरिया क्षेत्रो ने भाग लिया हसदेव ,कोरबा ,कुसमूडा ,चिरमिरी, सोहगपुर ,दिपिका, जोहिला ,सीडब्लूएस कोरबा ,गेवारा ,जमुनाकोतमा के 11 ऐरिया क्षेत्र के आपने खेल के आधार पर कुल 171 प्रतिभागीओ ने आपना भाग अजमाया जिसमें चेस कैरम बैडमिंटन एवं अन्य खेलों के साथ अयोजन किया गया