Thursday, February 20, 2025
जौनपुर

प्रशिक्षण लेने पर मिलेगा 500 प्रति दिन का भत्ता

Top Banner

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “प्रधा

नमंत्री विश्वकर्मा योजना“ मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक 22 अगस्त 2023 को पूरे प्रदेश में लागू करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया

था कि प्रत्येक जनपद में शासन/निदेशालय द्वारा जनपद को आवंटित लक्ष्य में विभिन्न 18 ट्रेडो में चयन करने हेतु निर्धारित किया गया है। कुल 18 चयनित ट्रेडो बढई, लोहार, मूर्तिकार, मोची, गुडिया और खिलौने बनाने वाला, धोबी, नाव निर्माता, हथौडा और टूलकिट बनाने वाला, सुनार, राजमिस्त्री, नाई, दर्जी, अस्त्रकार, मरम्मतकार, कुम्हार, टोकरी/चटाई/क्वाचर बुनकर/झाडू बनाने वाला, माली, मछली का जाल बुनने का ट्रेड है।
योजना में पात्र अभ्यर्थी/इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से जनसुविधा केन्द्रो के द्वारा कर सकते है। उक्त योजना में आवेदन लिंक https://pmvishwakarma.gov.in  पर आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन ऑनलाइन किये जाने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लाभार्थियों का पंजीकरण, पंचायती राज्य विभाग/नगर विकास विभाग/कौशल विकास विभाग/आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग तथा जनपद के विकास खण्डो, तहसीलों एवं ग्राम सचिव एवं अन्य विभागो की सहायता से अभ्यर्थियों का त्रिस्तरीय सत्यापन कराते हुये जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से किया जायेगा।
चयनित लाभार्थियों को कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल वृद्धि हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षणोपरान्त सम्बन्धित ट्रेड हेतु टूलकिट खरीदने हेतु रू0 15000 का ई-बाउचर प्रदान किया जायेगा तथा रू0 500 प्रति दिन का प्रशिक्षण भत्ता उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। यह योजना मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से घोषित की गयी थी।