Monday, December 23, 2024
जौनपुर

प्रसिद्ध घने जंगल वाले ग्राम पंचायत जनौर मे कई दिग्गज दावेदार मैदान मे कूदने को तैयार यादवो के गढ जनौर मे यादवो की ही होगी वर्चस्व की लडाई

Top Banner

महराजगंज जौनपुर

स्थानीय क्षेत्र का सई नदी किनारे करीब तीन किमी की दूरी मे बसा जनौर ग्राम पंचायत कीमती घने जंगल से प्रसिद्ध है जिसे ग्रामीण जनौर को कश्मीर का एक टुकडा भी मानते है  ब्लाक मुख्यालय से करीब सात किमी पूर्व दक्षिण दिशा के कोने पर बसा जनौर गॉव की आवादी करीब साढे तीन हजार है जिसमे करीब सोलह सौ मतदाता है  गॉव मे एक प्राईमरी पाठशाला एक सरकारी मिडिल स्कूल व पुराना पंचायत भवन है  ग्रामीणो का कहना है करीब 40 बर्षो तक गॉव की प्रधानी एक ही यादव परिवार मे रही! समय बदला फिर प्रधानी का उलटफेर हुआ लेकिन आगामी पंचायती चुनाव मे प्रधानी दावेदारी फिर टक्कर की होगी  सन् 1972 मे प्रधान बने कन्हई यादव कई पंचवर्षीय करीब 23 वर्ष 1995 तक जनौर के प्रधान रहे फिर उन्ही की परिवार की महिला राजदेई देवी 1995 से लेकर सन् 2000 ई तक पॉच वर्ष प्रधान रही उसके बाद एक पंचवर्षीय 2005 तक राजदेई के पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव प्रधान पद पर आसीन हुए, फिर सन् 2005 से 2010 तक राजदेई फिर प्रधान चुनी गयी / सुरक्षित सीट हो जाने के कारण सन्2010से 2015 तक एकपंचवर्षीय दलित रमेशचन्द्र के हाथ प्रधानी लगी! समय बदला 2015 का चुनाव पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव औरनये प्रत्याशी अमृतलाल यादव के बीच टक्कर का मुकाबला चला जिसमे अमृतलाल यादव की जीत हो गयी अमृतलाल ने अपने अथक प्रयास से गॉव मे घर घर लाईट जलाई !!अब कार्यकाल समाप्त होने के कगार पर है फिर से कडी टक्कर की तैयारी मे दावेदार प्रचार प्रसार मे जुटे है अधिकांश ग्रामीणो का मानना है कि यदि सीटअनुसूचित जाति मे सुरक्षित नही हुई तो फिर घमासान लडाई पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव,और बर्तमान प्रधान अमृतलाल यादव की ही होगी वैसे कई अन्य और प्रत्याशियो को मैदान मे उतरने की चरचा भी है सभी कई माह पहले से ही शादी विवाह मरनी करनी से लेकर सुख दु़ख मे सरीक होते नजर आ रहे है सभी मतदाताओ को रिझाने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है चोरी छुपे दावतो का दौर भी चल रहा है

गॉव मे दो दो पीसीएस रैंक के अधिकारी रमेश यादव, महेन्द्र यादव है और कई अन्य प्रवक्ता टीचर जैसे जिम्मेदार पदो पर तैनात है जनौर गॉव के ही निवासी पूर्व जिलापंचायत सदस्य उदयराज यादव, छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख महराजगंज अभयराज यादव है जिनकी शिक्षा जगत मे अच्छी पहचान भी है
नदी तीर व जंगल का गॉव होने के बावजूद लोग शिक्षा मे अग्रसर है जंगल से शीसम चिलबिल आम अमरूद मीठी बेर के धने बागानो से लदे मीठे फल व कीमती शीसम की लकडी तथा गॉव मे दू़ध डेयरी का भी कारोबार खेती भी अच्छी होती है  गॉव मे यादव (मुस्लिम, जोगियान) ठाकुर नाई कोहार गुप्ता मल्लाह की बस्ती अधिक है गॉव के बुजुर्ग किशोरीलाल यादव कहते है कि गॉव मे जो भी अच्छे विकास कार्य हुए है वे पूर्व प्रधान राजदेई और राजेन्द्र प्रसाद के कार्यकाल मे ही कराये गये थे उदाहरण स्वरूप पंचायतभवन गॉव मे रास्ता चकरोड पूर्व प्रधानो द्वारा पहले से ही बनाया गया था!! मौजूदा प्रधान द्वारा सरकारी धनो की बंदरबॉट ही की गयी है जो भी कार्य बर्तमान प्रधान ने किया वह पर्शनल अपने चहेतो का ही किया है वही दूसरी तरफ सतीश कुमार बर्तमान प्रधान अमृतलाल यादव द्वारा कराये गये विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहते है कि आगामी पंचायत चुनाव मे चाहे जितने प्रत्याशी मैदान मे आये लेकिन लडाई बर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान से ही होगी मौजूदा हाल मे चार प्रत्याशी टहलते हुए नजर आ रहे है जिसमे राजेश यादव और रमेश यादव की भी जोर शोर से चरचा है यद्पि गॉव सीट कैसी रहेगी ये इंतजार है बैजनाथ यादव का मानना है कि है कि अब तक के सभी प्रधानो ने अपने अपने. अपने नजरियो से गॉव का विकास किया है प्रत्येक पुरवे प्रत्येक घरो मे बिजली रास्ता खरंजा चकरोड बनवाकर गॉव को सम्पर्क मार्गो से जोड दिया गया है बैजनाथ ने गॉव मे मिनी स्टेडियम , तालाबो का सौन्दर्यीकरण करण व नदी पर चेकडैम आंगनवाडी भवन बनाये जाने की मॉग की है  मुस्लिम बस्ती के कुर्बान खान कहते है कि करीब तीस घरो वाली बस्ती यानि (जोगियान बस्ती) मे आज तक आने जाने का कोई सुगम रास्ता नही है न ही जलनिकासी हेतु नाला व नाली बनाई जा सकी ! बस्ती मे गन्दगी बदबूदार पानी जमा रहता है जिससे तमाम बीमारिया फैलती रहती है आज तक किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान मुश्लिम बस्ती तक नही पहुचा!! जब जब चुनाव नजदीक आता है तबतब प्रत्याशियो द्वारा आश्वासन की झडी लग जाती है लेकिन जीतने के बाद किसी की निगाह नही पडती!! इस सम्बंध मे ग्राम प्रधान अमृतलाल यादव का कहना है कि वे अपने पॉच वर्ष के कार्यकाल मे बीसबर्ष का विकास कार्य कर दिखाया नाली चकरोड खडंन्जा जैले आज भी विकासकार्य तेजी के साथ चल रहा है शुलभ शौचालय का कार्य बेहतरीन ढंग से हो रहा है यदि मौका मिला तो आंगनवाडी भवन, मीनी स्टेडियम, गॉव मे चिकित्सा भवन का निर्माण करवाने मे कोई कोर कसर नही छोडूगागॉव वासियो की आवश्यक आवश्यकता सुख दुख की घडी मे हमेशा हाथ बटाता रहूगा! विपक्षियों द्वारा लगाये जारहे आरोप निराधार है चुनाव नजदीक आने पर तमाम प्रकार की झूठी अफवाहे उडाकर छवि धूमिल करना विपक्षी का काम ही है