Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

प्रेम में पागल तीन बच्चों की मां घर का सारा जेवर पैसा लेकर फरार

Top Banner

 

*जौनपुर:* शहर का कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला निवासी स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सेठ के पुत्र आदेश सेठ ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उनकी पत्नी रानी सेठ उम्र लगभग 37 साल 13 जुलाई की शाम 5:30 बजे घर में रखा हुआ लाखों का गहना, कैश रुपया और मकान के कागजात लेकर फरार हो गई है।
रानी सेठ के बच्चों ने अपने पापा यानी आदेश सेठ को बताया कि मम्मी शुभम सेठ नाम के लड़के से अक्सर बात किया करती थी और व्हाट्सएप पर चैटिंग भी किया करती थी। प्रार्थना पत्र में रानी सेठ शुभम सेठ और रेनू सेठ के ऊपर आरोप लगाया गया है। कुल मिलाकर मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला के तीन बच्चे है जिसमें दो बेटी और एक बेटा है।