Friday, January 3, 2025
चर्चित समाचार

प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया की विशेष पहल पर ऐतिहासिक कार्य मूर्तरूप लेगा

Top Banner

तौसीफ राजा
बैकुंठपुर (कोरिया) 6 अक्टूबर। विजयादशमीं के दिन बुधवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ऐतिहासिक कार्य हुआ। प्रेमाबाग में 45 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनने वाले पत्रकार भवन की आधारशिला रखी गई। अब जिले की 24 साल पुरानी मांग बहुत जल्द मुर्तरूप लेने वाला है।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, कार्यक्रम की कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अध्यक्षता की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, नेताप्रतिपक्ष व वार्ड पार्षद अन्नापूर्णा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। वहीं मुख्य अतिथि संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कहा कि अब पत्रकारों का अपना भवन होगा, पत्रकार निष्पक्ष रूप से काम करें, वर्षो पुरानी मांग पर मुख्यमंत्री जी ने मुहर लगाई, और अब ये सपना साकार होता दिख रहा है, वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनका 9 माह का कार्यकाल में मीडिया का सहयोग उन्हें काफी मिला, सीएम विजीट से लेकर ब़ड़े आयोजन हुए, मीडिया की भूमिका काफी संजीगदी भरी रही है, मीडिया प्रशासन का आईना है, अब पत्रकार भवन के निर्माण की ओर एक कदम बडा गया है, जिसकी मै मीडिया का शुभकामनाएं देता हूं। जिला प्रशासन की ओर से प्रेमाबाग में पत्रकार भवन के नाम पर आबंटित जमीन विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। रायपुर से टेलीफोनिक चर्चा पर रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अंबाडरे ने प्रेस कांउसिंल के पदाधिकारियों व सदस्येो का बधई दी। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो किसी कारणवश नहीं पहुंचे, लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके जिला मीडिया सलाहकर रंजीत सिंह ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवींद सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन, आशीर्वाद और ऊर्जावान साथियों के सहयोग से ऐतिहासिक कार्य पत्रकार भवन का भूमिपूजन हुआ है। ट्रैफिक मैन लांस नायक डॉ महेश मिश्रा ने शायराना अंदाज में कार्यक्रम का शानदार संचालन किया। भूमिपूजन के बाद वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद शिल्पी गुप्ता ने प्रेस काउंसिल को शुभकामनाएं दी।

ये पत्रकारगण की उपस्थिति रही
ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहायक सूचना अधिकारी मेधा यादव मौजूद रहीं। वहीं कोरिया और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के पत्रकारगण साक्षी बने। जिसमें संरक्षक सतीश गुप्ता, चंद्रकांत पारगिर, सचिव योगेश चंद्रा, अमित सोनी, उपाध्यक्ष सराफत अली, राजेश राज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, सह सचिव दीपक सिंह चौहान, प्रशांत मिश्रा, जगजीत सिंह ग्रेवाल, अमित पांडे, नीरज गुप्ता, मुरारी तिवारी, वरुण चक्रवर्ती, आयुष नामदेव, प्रभात दास, रवि शर्मा, राजू शर्मा, राजू खान, कमलेश एक्का, अमित पाण्डेय, महेश साहू, अजय ठाकुर, सरफराज अहमद, मनीराम सोनी, निलेश तिवारी, सुजीत शाह, प्रदीप तिवारी, बबलू कुशवाहा, हफीज खान, लल्लू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रमन सिंह, अंकित अग्रवाल मौजूद थे।

वरिष्ठ पत्रकार गदगद, बोले-वर्षों का हमारा सपना पूरा हुआ
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नेसार नाज ने कहा कि हमने अविभाजित सरगुजा के समय से पत्रकार भवन के लिए पहल की थी, लेकिन मामला कहीं-कहीं अटक जाता है। प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया की नई ऊर्जावान टीम की पहल से पत्रकार भवन का भूमिपूजन हुआ है। जो बहुत की गर्व की बात है, यह हमारा सपना रहा है। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश बड़ेरिया ने कहा कि बैकुंठपुर में पत्रकार भवन बनना बहुत खुशी की बात है। इससे पत्रकारों को बैठने के लिए खुद का अपना भवन मिलेगा। वरिष्ठ पत्रकार फारुख ढेबर ने कहा कि कोरिया जिला गठन के साथ वर्ष 1998 में हमने पत्रकार भवन बनाने का सपना देखा था। अब कहीं जाकर 24 साल बाद वो सपना पूरा होगा। जो बहुत ही खुशी और गर्व की बात है। प्रेस काउंसिल की टीम और सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं।