Wednesday, December 11, 2024
चर्चित समाचार

बच्चे देश का भविष्य है, ये कल के नए भारत हैं- डॉ अंजना सिंह सेंगर

Top Banner

प्रतापगढ
संस्कार ग्लोबल स्कूल में दिखी श्रेष्ठ भारत की तस्वीर बच्चो ने ऐतिहासिक इमारतों के प्रतिकृतियों से दर्शाया महत्व अद्भुत भारत में दिखी एकता व अखंडता की झलक, बाल दिवस पर स्टूडेंट्स ने लगाए स्टॉल, स्टेज पर बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम, कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट डीआईजी सीआरपीएफ राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने किया , डॉ अंजना सिंह सेंगर ने कहा कि
बच्चे देश का भविष्य है, ये कल के नए भारत हैं
ये जितना समृद्ध होंगे, भारत उतनी ही तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। बच्चे देश के भविष्य हैं तो युवा वर्तमान हैं। ये युवा हमारी ताकत हैं। लेकिन, इसकी नींव बचपन में ही पड़ जाती है। उनके भविष्य को संवारने व सहेजने में सभी को सहयोग करना चाहिए। रविवार को बाल दिवस मौके पर लोगों ने बच्चों के विकास में सहयोग करने की अपील की।