Tuesday, September 17, 2024
चर्चित समाचार

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के खेल में बने प्रतिभागी!

Top Banner

तौशिफ रजा

 

एमसीबी आज दिनांक 11-10-22 नगर पंचायत नई लेदरी में युवा मितान का भव्य खेल का समापन आज आज खेल के गरिमा मई मोहोल में आज लगातार खेल के फाइनल मैच आज खेला जा रहा है। जिसमें के साथ विभिन्न वर्ग आयु के खेल प्रतिभागियों के साथ उनका उत्साहवर्धन एवं उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।
खेलबो, जितबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़।।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो के इस महाकुंभ में 14 तरह के पारम्पिक खेलों गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा , कबड्डी आयोजन किया जा रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के प्रतिभागी बन रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, के द्वारा छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार, लोक संस्कृति, लोक कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत की गई है। जिसमे नगर पंचायत नई लेदरी के नेता प्रतिपक्ष ,वार्ड नंबर 1 पार्षद संजीवन लाल , राजीव गांधी युवा मितान के अध्यक्ष जुनेद अंसारी एव अंकित खरे एव कोषाध्यक्ष, विकास दीवान ,माखन लाल चक्रधारी, , उपाध्यक्ष भरत प्रजापति एव भारती जयसवाल सचिव अजय विश्वकर्मा एव आरिफ कुरैशी सह सचिव यूनिस लाल एव सावित्री प्रजापति नवीन दास समीना खातून एवं समस्त राजीव गांधी मितान के सदस्य और सभी वरिष्ठ कांग्रेस , युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस एव सेवादल योगदान कर रहे हैं।

इस अनूठी पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार ll