Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बडी खबर

Top Banner

 

➡लखनऊ-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , मुझे उम्मीद है अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा-अखिलेश, आरक्षण की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा-अखिलेश, आरक्षण की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा-अखिलेश, आरक्षण की लड़ाई लंबी थी,सरकार ने भेदभाव की सूची बनाई-अखिलेश, हमें उम्मीद है कि वे बच्चों को न्याय मिलेगा-अखिलेश यादव, उन अभ्यर्थियों ने बहुत लंबा संघर्ष किया है-अखिलेश यादव , इतना बड़ा आंदोलन शायद किसी ने नहीं किया होगा-अखिलेश, जितना उन अभ्यर्थियों को करना पड़ा-अखिलेश यादव, हमें उम्मीद है कि सरकार उन्हें न्याय दिलाएगी-अखिलेश, उन्हें न्याय दो, उनके साथ अन्याय नहीं करोगे-अखिलेश, सरकार भविष्य में भी इसका ख्याल रखेगी-अखिलेश यादव

➡लखनऊ-कोलकाता की घटना पर बोले अखिलेश यादव , ममता बनर्जी खुद एक महिला हैं-अखिलेश यादव , और एक महिला का दर्द समझती है-अखिलेश यादव , उन्होंने मांग के मुताबिक कार्रवाई की है-अखिलेश, सरकार ने मामले की जांच कराने का फैसला किया है-अखिलेश, CBI या अन्य संस्था से जांच का फैसला किया है-अखिलेश, बीजेपी के लोगों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिये-अखिलेश, बीजेपी को घटनाओं से राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए-अखिलेश

➡लखनऊ-SDRF के कमांडेंट मिथलेश कुमार तिवारी का बयान, हमें करीब 9.50 बजे सूचना मिली थी- कमांडेंट, मौके पर SDRF,NDRF और पुलिस पहुंची है- कमांडेंट, स्थानीय पुलिस और फायर की टीमें पहुंची है- कमांडेंट, हमने चेक किया किसी तरह का लीकेज नहीं था-कमांडेंट, किसी तरह का किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ-कमांडेंट, रेडिएशन ऑफिसर सौम्या श्रीवास्तव का बयान, हमे रेडियो एक्टिव की सूचना मिली थी- रेडिएशन ऑफिसर, उपकरणों से जांच की,कुछ नहीं पाया- रेडिएशन ऑफिसर, ‘जो खबरें चलाई जा रही थीं एयरपोर्ट खाली कराया गया’, ऐसा कुछ नहीं है न ही रेडियोएक्टिव लीकेज था- ऑफिसर

➡लखनऊ-यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 50-50 हजार के दो इनामी आरोपियों को पकड़ा, हत्या के मामले में 7 सालों से चल रहे थे फरार, फरार आरोपी प्रशांत और रजत हुए गिरफ्तार, नीलकंठ वुड्स ठाणे महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी, जनपद प्रयागराज में हत्या कर हो गए थे फरार

➡लखनऊ-ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट का आयोजन , 25 से 29 सितंबर तक होंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण होगा , यूपी के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर को प्रदर्शित करेगा , UP की समृद्ध सांस्कृतिक,विरासत को प्रस्तुत करेगा, देश-दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेगा यूपीआईटीएस , ब्रज, पूर्वांचल, अवध समेत 12 कलाकार प्रस्तुति देंगे, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के 12 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, रामायण पर कथक नृत्य, लोक गीत, युगल गीत होगी, सूफी प्रस्तुतियां सांस्कृतिक प्रदर्शनी के होंगे मुख्य आकर्षण

➡वाराणसी-वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, नवाब सिंह को लेकर ओपी राजभर का बड़ा बयान, ‘नवाब सिंह की बेनामी संपत्तियों पर चलना चाहिए बुल्डोजर’, अपराधी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ निकला-ओमप्रकाश, 69 हजार शिक्षक भर्ती के फैसले पर बोले ओपी राजभर, कोर्ट के फैसले का स्वागत- मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जो छात्र आंदोलन कर रहे थे उनकी सबसे बड़ी जीत ओमप्रकाश

➡महोबा -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खबर चलने के वापस हुआ सौर ऊर्जा प्लांट का सामान, केंद्र सरकार की मदद से 2010 में लगा था सौर ऊर्जा प्लांट, 3 दिन पूर्व दबंगों ने गायब की थी करोड़ों की सौर ऊर्जा प्लेटे, जैतपुर विकासखण्ड के नरवारा गांव का मामला

➡बरेली-पति पत्नी ने गोली मारकर किया सुसाइड, मृतक आलोक तोमर, ऋतु तोमर ने किया सुसाइड , SSP, एसपी सिटी, सीओ फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बारादरी थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी की घटना

➡सुल्तानपुर-अधिशासी अभियंता संतोष कुमार हत्याकांड में मुकदमा दर्ज, एई और उनके साथी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, घटना को अंजाम देने के बादसे एई फरार, घर में घुसकर पीट पीटकर हत्या का है आरोप, पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी, नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले का मामला

➡अमेठी -कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा पहुंचे अमेठी , संसदीय क्षेत्र के 130 न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ की बैठक, सांसद ने न्याय पंचायत अध्यक्षों से विकास को लेकर की चर्चा , हमारी जिम्मेदारी विकास कार्य फिर से पहले जैसे ही शुरू हो-सांसद

➡गोंडा -हाईकोर्ट से खरगूपुर चेयरमैन को बड़ा झटका, प्रमाण पत्र रद्द होने के बाद भी नहीं छोड़ी अध्यक्षी , जजमेंट आने के बाद किया लाखों का भुगतान, सामान्य रहते हुए पिछड़े वर्ग से चुनाव लड़ीं ममता, डेढ़ साल चली ममता के जाति प्रमाण पत्र की जांच, पांच सदस्यों की कमेटी ने रद्द किया प्रमाण पत्र, हाईकोर्ट की डबल बेंच ने DM को आदेश जारी किया, नोटिस, कार्रवाई के लिए डीएम को किया निर्देशित, 28 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई, खरगूपुर से बीजेपी की चेयरमैन हैं ममता रस्तोगी

➡कानपुर -पश्चिम बंगाल में डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में विरोध , प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने निकाला विरोध मार्च, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ अन्य संगठन ने किया प्रदर्शन, आईएमए के पदाअधिकारियों, जूनियर, सीनियर डॉक्टर, नर्स स्टाफ ने किया विरो, विरोध प्रदर्शन में अकबरपुर विधानसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोला हुए शामिल , आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

➡बरेली -मनचलों ने नाबालिग छात्रा को सड़क पर रोककर की छेड़छाड़, आमिर, फैजान ने साथी के साथ मिलकर छात्रा पर ताना तमंचा, छात्रा पर तमंचा तान कहा ‘तुझे धर्म परिवर्तन कराकर बना दूंगा मुस्लिम’, ‘अगर कोई कार्रवाई की तो बना दूंगा बांग्लादेश’
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा किया बरामद, आंवला थाना क्षेत्र के सरगम टाकीज रोड का मामला

➡बस्ती-पूर्व प्रधान परवीन खातून, पति के खिलाफ केस दर्ज , जालसाजी कर जमीन हड़पने के मामले में केस दर्ज , फर्जी तरीके से जमीन मां के नाम कराने का आरोप, जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को हड़पने का आरोप, 2000-2005 तक के कार्यकाल के दौरान फर्जीवाड़ा, पूर्व प्रधान सहित 3 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया केस, बस्ती में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर का मामला

➡ग्रेटर नोएडा -ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बायर्स का हंगामा, महागुण बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे बायर्स, महागुण मायवुड के फेस 3 में नहीं मिला पजेशन, 10 साल से पैसे जमा करने के बाद बावजूद घर को तरस रहे बायर्स, महागुण मायवूड सोसायटी के फेस 3 में कई टावर का काम अधूरा, पजेशन ना मिलने पर बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया

➡दिल्ली-मंकीपॉक्स की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा हुई, जेपी नड्डा ने मंकीपॉक्स की स्थिति,तैयारियों की समीक्षा की, बीमारी के प्रसार को रोकने के उपाय किये जाएं-जेपी नड्डा, बीमारी को नियंत्रित करने के लिए पाय किए जाने चाहिए, भारत में मंकीपॉक्स का कोई मामला नहीं आया है-नड्डा

➡दिल्ली-UPSC ने लेटरल एंट्री के जरिए आवेदन आमंत्रित किया, भारत सरकार में बड़े पदों के लिए लेटरल एंट्री से आवेदन, ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर के लिए आवेदन आमंत्रित, बिना UPSC के सीधे भर्ती होंगे ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, UPSC की वेबसाइट से डिटेल डाउनलोड कर सकते हैं

➡दिल्ली-आतिशी दिल्ली भर में सीवर ओवरफ्लो को लेकर नाराज , सीवर ओवरफ्लो के मुद्दों पर मुख्य सचिव की खिंचाई की, समस्या की निगरानी करने और हल करने के निर्देश दिये, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
——————————————————–