Thursday, February 20, 2025
उत्तर प्रदेश

बाइक और सेगड़ी रिक्शा मे जोरदार टक्कर, एक की मौत ,तीन की हालत गम्भीर

Top Banner

सोनभद्र, थाना राबर्ट्सगंज अंतर्गत बहुआर निवासी सूरज कहार पुत्र झिंगल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने घर से मुढे़र के लिए बाइक से जा रहे थे तभी दुर्घटना हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सूरज के अलावा तीन अन्य लोग भी बैठे थे रास्ते मे अचानक एक सेगड़ी रिक्शा से बाइक बुरी तरह टकरा गयी जहाॅ बाइक चालक सूरज की मोके पर ही मोत हो गयी तथा अन्य तीन लोगो की हालत नाजुक होने के कारण उनको जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।