Thursday, April 24, 2025
चर्चित समाचार

बाराबंकी में लोहे की रॉड से पीट कर हत्या

Top Banner

*बाराबंकी।* जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक युवक पर सगे भाईयों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू की है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस एहतियात बरत रही है।
बता दें कि कुर्सी थाना क्षेत्र के धरसंडा निवासी हंसराज यादव (28) सोमवार रात बेहड़पुरवा के पास एक होटल पर गया था। यहां किसी बात को लेकर हंसराज का अब्बासनगर निवासी सगे भाई शरीफ व शफीक से विवाद हो गया। इस पर दोनों भाईयों ने हंसराज को लाठी व लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया और मरणासन्न कर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने हंसराज को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है