Monday, March 17, 2025
उत्तर प्रदेश

बालक बालिका मण्डलीय कबड्डी में अमेठी का दबदबाः डॉ.फूलकली

Top Banner

अमेठी

ए.एच.इण्टर कालेज मुसाफिरखाना में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश तिवारी के संयोजन में बालक बालिका मण्डलीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बहुत शानदार तरीके से हुआ, जिसमें बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर,और अमेठी जनपद की सब जूनियर और सीनियर बालकवर्ग तथा सब जूनियर और सीनियर बालिका वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सबजूनियर और सीनियर बालिका वर्ग की विजेता अमेठी की टीमें रहीं और उपविजेता सुलतानपुर की टीम रही,सीनियर बालकवर्ग की विजेता अमेठी की टीम रही उपविजेता सुलतानपुर की टीम रही, सब जूनियर बालकवर्ग की विजेता टीम अयोध्या और उपविजेता अम्बेडकरनगर रहा, इस तरह से चार में से तीन प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर जनपद अमेठी ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया, प्रतियोगिताओं की समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी की प्रधानाचार्या डॉ.फूलकली गुप्ता ने श्री जय प्रकाश तिवारी जी के साथ ही खिलाड़ियों को स्नेहाशीष और आशीर्वचन देते हुए विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया,प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला क्रीड़ा सचिव ध्रुवराज सिंह,राजकिशोर सिंह, हर गोविंद, दिलीप सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, प्रदीप यादव,मुकेश दूबे इत्यादि ने पूर्ण सामर्थ्य लगाया।