Wednesday, November 13, 2024
उत्तर प्रदेश

बाली उड फिर टालीं उड,और अब, रवि किशन के सपनों का फिल्म संसार-फिल्म सिटी

Top Banner

(विजय शंकर श्रीवास्तवा) फिल्म सिटी की घोषणा होते ही उत्तर प्रदेश के हर हुनर मंदों ने अपने हुनर के प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है हॉलीवुड बालीवुड टालीवुड के बाद अब दिग्गजों द्वारा अति शीघ्र ही कोई ना कोई नामकरण कर ही दिया जाएगा इसके साथ ही भाजपा कांग्रेस पार्टियों का अपना भविष्य चाहे जो हो परंतु उत्तर प्रदेश के सांसद श्री रवि किशन जी का दोबारा सांसद बनना सुनिश्चित हो गया है इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म सिटी की घोषणा होते ही जहां उत्तर प्रदेश की जनता के बीच रवि किशन सांसद
फिल्म अभिनेता की लोकप्रियता बढ़ गई वहीं रविकिशन की निगाहों में योगी जी अति सम्मानित व्यक्तियों में से एक हो गए रवि किशन ने जिस तरह बालीवुड में सफाई अभियान की संसद में दुंदुभी बजाई है उसका जनमानस पर असर इतना असर पड़ा है कि कुछ संस्थाओं ने जूनियर आर्टिस्ट का कार्ड भी इस हलफनामे के साथ बनाना शुरू कर दिए कि ना ही वह नशा करते हैं ना ही वह भविष्य में नशा करेंगे इतना ही नहीं अखबारों के संपादकों ने भी अपने फिल्मी पत्रकारों से नशा मुक्त होने का हलफनामा लेना शुरू कर दिया है नशा मुक्त उत्तर प्रदेश सुनिश्चित करने के लिए अब हर क्षेत्र में लोग अपना रोल निभाने को तैयार हैं अभी तक लोग विश्व योग दिवस व सफाई अभियान का मतलब सतही सफाई पर ही अग्रसारित थे लेकिन बॉलीवुड में नशे के व्यापार ने लोगो को झकझोर दिया अब सफाई अभियान का मतलब, रामराज्य का मतलब ,अच्छे दिन का मतलब ,योगी का मतलब ,अजीत डोभाल और अमित शाह तथा भारत के सशक्त नवनिर्माण कर्ता मोदी का मतलब हिंदुस्तान अच्छी तरह समझने लगा है लेकिन केवल इतना समझने से हिंदुस्तान का भला नहीं होगा, हिंदुस्तान का भला उस दिन होगा
जिस दिन हिन्दुस्पतान अपने आस्तीन के सांपों को अच्छी तरह समझने लग जाएगा। हिन्दुस्सतान का भला उस दिन होगा जिस दिन जनता कांग्रेस और वामपंथी ताकतों को भी समझ जाएगा भला उस दिन होगा जिसदिन हिन्दुस्रतान सरकारी भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ आवाज उठाना सीख जाएगा भला तब होगा जब जनता अपना स्वयं का स्वार्थ भूलकर हर कर्मचारी और उसकी ड्यूटी और उसका कर्तव्य उसको
समझाने में सफल हो जाएगी भला तब होगा जब जनता मॉब लिंचिग जैसा कुकृत्य को छोड़कर अपने कानून को भरोसा करने योग्य बना देगी भला तब होगा जब जनता भ्रष्ट पुलिस वालों के खिलाफ जांच कार्यवाही की मांग करना शुरू कर देगी बिना शोर मचाए बिना सरकार को गाली दिए। सब जिम्मेदारी सरकार की नहीं जनता की भी है। रवि किशन ने जनहित में आवाज उठाई तो पता तो चलना ही चाहिए कि जनता उनके साथ कैसे है? तरीका आपको खोजना है, जौनपुर का बेटा कहने से काम नहीं चलेगा सुरक्षा और समर्थन भी देना होगा l