Monday, December 9, 2024
स्वास्थ्य

बुधवार को 79 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 2,620 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा

Top Banner
  जिले में बुधवार को 79 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 2,620 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक  3,19,900 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है।
   मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज बुधवार को 79 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 2,620 लोगों को टीका लगा। इसमें से 2,368 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 1,607 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 762 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 247  लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 168 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 79 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। इस दौरान 01 स्वास्थ्यकर्मी तथा 04 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीके की दूसरी डोज लगी।
        इस तरह से अब तक कुल 3,19,900 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 24,808 स्वास्थ्यकर्मियों, 22,099 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,34,252 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 53,332 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिन्होंने टीके की दूसरी डोज लगवाई है, शामिल हैं।
      स्वास्थ्यकर्मी कर देंगे रजिस्ट्रेशन: जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने 45 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे अपना आधार कार्ड लेकर नजदीक की स्वास्थ्य इकाई पर पहुंचे। वहां पर टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्यकर्मी उनका रजिस्ट्रेशन भी करके उनके टीकाकरण से संबंधित सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर देंगे।