Sunday, October 6, 2024
अपराधजौनपुर

बेरोजगार चाय वाला जहां पिलाया जाता है छात्र छात्राओ को केबिन मे चाय,केबिन बनी कोतवाली पुलिस के लिए एक सवाल?

Top Banner

जौनपुर नगर क्षेत्रों में प्रायः देखने को मिलता है कि आज की युवा पीढ़ी किस कदर नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं जो बेहद चिंतनीय हैं। वही नियम की बात की जाए तो बियर, शराब, सिगरेट, गुटका जैसे नशे का सामान नाबालिग बच्चों एवं स्कूली छात्रों को बेचने पर प्रतिबंध है के बावजूद नगर के अधिकांश क्षेत्रों में इस तरह का मामला देखने को मिलेगा। अक्सर स्कूली छात्र एवं नाबालिग बच्चों को चायपान, सिगरेट गुटके की दूकान पर नशा करते देखा जा सकता है लेकिन उन युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को लेकर न तो नशे का सामान बिक्री करने वाले दुकानदार को चिन्ता है और ना ही सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारों को, कि उन युवा पीढ़ी का भविष्य नशे के अंधकार में डूबने से बचाने के लिए मुहिम चलाई जाए। ऐसे गंभीर मामले को लेकर सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार नहीं चला रहे हैं कोई अभियान। वही नगर थाना कोतवाली अंतर्गत उर्दू बाजार क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के निकट एक सकरी सी गली में बेरोजगार चाय वाला के नाम से खोली गई दुकान युवा पीढ़ियों के लिए बूरी तरह से नशे का अड्डा बन गया है, जहाँ सुबह से लेकर देर शाम तक बेरोजगार चाय वाले की दुकान युवाओं से गुलजार रहती हैं । बेरोजगार चाय वाले की विशेष विशेषताओं की बात की जाए तो उसने उसी छोटी सी दुकान में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए छोटा छोटा केबिन बना रखा है जो जिले भर में किसी चाय वाले के यहां इस प्रकार की केबिन की सुविधा नहीं मिलेगी। वही मन में यह भी सवाल उत्पन्न होता है कि आखिर एक चाय बेचने वाले के यहां केबिन का क्या काम …….?? वहीं एक ताजा मामला नगर क्षेत्र में देखने को मिला हैं जहाँ प्रदेश सरकार व आबकारी विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूली छात्र को बियर बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों छात्र स्कूल स्कूल ड्रेस में है और शायद दोनों छात्र नाबालिक भी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें स्कूली छात्र द्वारा दुकानदार से बीयर लेकर स्कूल बैग में रखते हुए वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नियम और आदेशों को किस प्रकार ताख पर रख कर बियर दुकानदार द्वारा छात्रों को खुलेआम नशे का सामान बेचा जा रहा हैं।