Wednesday, November 13, 2024
अन्य जनपदउत्तर प्रदेशचर्चित समाचार

बेरोज़गार लड़कियों व औरतों को रोज़गार देने के लिए हुई मीटिंग

Top Banner

प्रेम नगर बाज़ार , वाराणसी


थाना बड़ा गांव क्षेत्र प्रेम नगर बाज़ार गांव पुआरी कलां में बेरोजगार को रोज़गार देने के लिये सबाना बेगम कि तरफ से मीटिंग हुई। जिसमे आस पास के लोग तथा दूसरे गांव के लोग भी रोज़गार लेने के महिलायं जुटे थी। BDS and BBS Group के माध्यम से घर बैठे रोज़गार देने के लिए। समाज सेवी सुल्तान अहमद, ने बहुत अच्छी तरह समझाया और लोगों को सन्देश दिया कि अभी आप लोग 14 प्रकार के रोज़गार बारे में जानकारी मिली है। ईश्वर कि कृपा रही और लोगों की प्रार्थना रही तो सन 2023 में आप लोगों घर बैठे 35 प्रकार का रोज़गार या कारोबार मिलेगा। और इस प्लेटफार्म के माध्यम से बिना पैसा लगाए पैसा रोज़ कमा सकती या सकते हें। और जो लोग रोज़गार लेकर काम करेंगी उनको अधिक शेलरी व तनख्वाह भी मिलेगी। इस प्लेटफार्म से जुड़कर सात प्रकार की इन्कम और आठ प्रकार की चीज़ें मिल सकती हैं। इस ग्रुप में जुड़कर और दूसरों को जोड़कर बहुत मज़बूत बनाइये। ताकि अधिक से अधिक लोग घर बैठी महिलाएं, लड़कियां रोज़गार लेसके इतना सुनते ही सभी महिलाओं में खुशियां दौड़ने लगी और सभी लोग बोलने लगी की ऐसा रोज़गार आज तक हम लोगों के बीच नही आया। घर बैठे रोज़गार अब तक कभी नही आया।हम सब लोग जुड़कर अधिक से अधिक शेलरी व तनख्वाह लेंगे। इस मौके पर अधिक महिलाएं उपस्थित थी।