Wednesday, March 26, 2025
जौनपुर

बोलता कैमरा पूछता सवाल?

Top Banner

सच मे किसी ने कहा है कि हवा कितना भी तेज हो ,मगर वह आग को बढ़ावा ही देने का काम करेगा,क्योकि हवा अपना जोर सदैव दीपक पर ही आजमाता है। ठीक उसी तरह जौनपुर के जिलाधिकारी महोदय द्वारा शहर के तमाम दुकानदारो पर जोर आजमाते हुए हप्ते भर के लिए बन्द करवा दिये थे मगर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धजिजया उड़ाती यह तस्वीर वास्तव मे नही दिखायी दे रही है।