Wednesday, October 9, 2024
अन्य जनपद

भदोही पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी व 10 व्यक्तियों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 समेत कुल 11 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Top Banner

.थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 अमर सिंह चौहान द्वारा मु0नं0 – 5056/17 धारा- 323.504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त लाल बाबू पुत्र चन्नर भूज निवासी सारीउमरपुर थाना गोपीगंज भदोही को ग्राम सारीउमरपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
2.थाना कोईरौना क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 प्रकाश मिश्रा द्वारा गड़ेरिया की वारी से 02 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।
3.थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 जितेन्द्र यादव द्वारा घोसिया से 02 नफर व ग्राम सिउर से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।
4.थाना ऊँज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 अक्षयलाल भारती द्वारा गोधना से 03 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।
5.थाना दुर्गागंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 विष्णुकान्त मिश्र द्वारा दुर्गागंज बाजार से 02 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।