Sunday, October 6, 2024
अपराध

भाभी के प्यार में देवर बना भाई का हत्यारा

Top Banner

बरेली में होने वाली भाभी से देवर प्यार कर बैठा और फिर अपने ही बड़े भाई का कातिल बन गया. उसने बड़े भाई का सिर्फ इसलिए मर्डर कर दिया ताकि उसकी शादी अपनी होने वाली भाभी से हो सके. इसलिए उसने अपने भाई की हत्या करने के बाद उसकी लाश को सुनसान इलाके में पेड़ से लटका दिया. इसके बाद शुरुआत में ये घटना सिर्फ आत्महत्या की लग रही थी. लेकिन पुलिस ने जब लाश देखी तो मरने वाले के कान में ईयरफोन लगा था. फोन चालू था. बस यहीं से पुलिस को शक हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है तो पुलिस ने जांच शुरू की. फिर पता चला कि इसका कातिल उसका सगा छोटा भाई ही है.

20 अक्टूबर को गांव के तालाब के पास पेड़ पर मिली थी लाश

ये घटना रायबरेली के सालोन थाने के देवली गांव की है. 20 अक्टूबर को एक युवक की पेड़ से लटकते हुए एक लाश मिलीथी. पहले तो लोगों ने इसे आत्महत्या समझ लिया. मरने वाला युवक पेड़ से लटका हुआ था और उसके कान में ईयरफोन लगा था. उसके पास मोबाइल फोन भी मिला. जिसमें आखिरी कॉल उसकी होने वाली पत्नी की थी. मरने वाले युवक का नाम रतिन है. रतिन की कुछ महीने पहले एक लड़की से शादी हुई थी. सगाई के दौरान लड़की से पहचान रतिन के छोटे भाई ननकू उर्फ लल्लन से हो गई. वो भी होने वाली भाभी को फोन कर बात करने लगा. दोनों भाभी से हंसी मजाक करते हुए छोटे भाई को भी प्यार हो गया. बताया जा रहा है कि छोटे भाई और भाभी के बीच हंसी मजाक से शुरू हुआ सफर इतना ज्यादा बढ़ा कि वह प्यार में बदल गया. अब छोटा भाई अपनी होने वाली भाभी से शादी करना चाहता था. इसलिए उसने अपने बड़े भाई को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और आखिर एक दिन अपने बड़े भाई के साथ शाम को घूमने गया था. अपने गांव के पास में तालाब के किनारे पहुंचकर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडे से हमला किया. जिससे बड़े भाई रतिन को चक्कर आने लगा. जिसके बाद जब वो बेहोश हुआ तो उसने उसे पेड़ से फंदे पर लटका दिया. गांव के लोगों को सूचना मिली कि रतिन ने आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. सभी को शुरुआत में लगा कि ये आत्महत्या है. लेकिन आत्महत्या की वजह क्या थी, ये बात किसी को समझ में नहीं आई. पिता ने पुलिस में शिकायत दी और हत्या की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका छोटा भाई ही है. सीओ वंदना सिंह नेबतायाकि रतिन का विवाह एक लड़की से तय था. जिसमें उसका छोटा भाई भी बात करता था. धीरे-धीरे यह बात प्रेम संबंध में आ गई. और जो होने वाला देवर था वही अपनी होने वाली भाभी  के प्रेम में पड़कर अपने बड़े सगे भाई की हत्या कर दी. डेडबॉडी को देखकर पता चला कि मरने वाले के  कान में लीड लगी है. उसी के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई गई तो उसका फोन छोटे भाई से बरामद हुआ.