Tuesday, September 10, 2024
बोलता कैमरा

भ्रष्ट प्रशासन निद्रा मे है, सुनता नही सवालो को। अपनी पीढ़ी आप बचाओ, जूता मारो सा… को।।

Top Banner

जनपद के सम्भ्रान्त लोग जिले के आला अधिकारी को विज्ञाप्ति देकर बताते है कि गैर रजिस्टर्ड और एफएसएसआई विभाग के द्वारा बगैर लाइसेंस लिये आज जनपद में बहुत सारी नशे की सामग्री किराना, चाय पान व जनरल स्टोर की दुकानों पर बेची जा रही है जो कि मात्र दो रूपये की गोली के रूप में मुनक्का जैसे तमाम नाम पर बेची जा रही है जिससे हमारे नौनिहाल आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है जिला आबकारी विभाग घोर निद्रा में सोया हुआ है।

महोदय आपको अवगत कराना है कि बुजुर्गो ने कहा है कि। इस दुनियां मे हर इंसान को दूसरे की बीबी और अपनी संतान अच्छी लगती हैं फिर दूसरो के बच्चो के हित के लिए आबकारी विभाग कार्यवाही क्यो करे? इस लिए बुजुर्गो ने ही इसका सरल रास्ता बताया है।

भ्रष्ट प्रशासन निद्रा मे हो, सुनता नही सवालो को।           अपनी पीढ़ी आप बचाओ, जूता मारो सा… को।।