Tuesday, September 10, 2024
चर्चित समाचार

मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है कबाड़ का कारोबार नहीं दे रहे जिम्मे दार अधिकारी धेयन

Top Banner

जिला एमसीबी से तौसीफ रज़ा की रिपोर्ट

 

जिला एमसीबी और मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में अवैध कबाड़ का कारोबार जोरो पर है और क्षेत्र में चोरी की घटनाएं अपने चरम सीमा पर है एवं चोरों के हौसले भी बुलंद हैं आए दिन चोरी की घटनाओ को अंजाम देते चोर बेखौफ़ हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
मनेन्द्रगढ़ खोंघापानी क्षेत्र के एस ई सी एल हसदेव कोल माइंस क्षेत्र हल्दीबाड़ी मे आए दिन बड़ी मात्रा में एस ई सी एल के लोहे इस्क्रेप चैनल पट्टी पाइप और आदि चीजें भारी मात्रा मे अवैध तरीके से चोरी कर सरकारी सामान को बड़ी दस टायर सोलह टायर वाहनों के ज़रिये भारत के अलग अलग राज्यों में बेच कर भारी रकम वसूल रहे हैं। जिससे यह साफ प्रतीत होता है की एस ई सी एल एवं प्रशासनिक अधिकारी की मिलीभत है। बिना किसी मिली भगत के इतने बड़े अवैध कारोबार का रैकेट चलना नामुमकिन है इसी वजह से कबाड़ माफियों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है और वह लोग बेखौफ़ होकर अपने काम को अंजाम देते हैं।
हाल ही में कुछ दिन पहले हल्दी बड़ी खदान में एक एस ई सी एल के एक सुरक्षा कर्मचारी पर चोरी रोकने के प्रयास मे चोरों द्वारा जान लेवा हमला किया गया जिसमे कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। चोरो के हमले से जख़्मी सुरक्षा कर्मी अपनी जान बचा कर जैसे तैसे वहाँ से भागा और अपने उच्च अधिकारियों को फोन पर घटना की जानकारी दी तत्पश्चात सुरक्षा कर्मी को उपचार हेतु अमखेरवा एस ई सी एल हॉस्पिटल भेजा गाया जहां उनका उपचार हुआ।जब एस ई सी एल के ही कर्मचारी को जान का खतरा है तो इससे यह पता चलता हैं की क्षेत्र में चोरो के हौसले कितने बुलंद हैं और कबाड़ चोरो के द्वारा इस तरह की घटनाएं जिले भर मे आम हैं। जिससे क्षेत्र में खुलेआम अवैध कबाड़ की खरदी करना और चोरो के लिए चोरी करना सोने पे सुहागा हैं। चोर चोरी का माल लाकर आसानी से काबड़ीयों को बेच दिया करते हैं और जो लोग अवैध कबाड़ के कारोबारी है उनके द्वारा ही कबाड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता हैं। मोटर वाहनों की चोरी में भी बढ़ोतरी हुई है आए दिन गाड़ियां चोरी हो रही है। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में कबाड़ से लोड गाड़ी पकड़ कर कार्यवाही की गई है। फिर भी अवैध कबाड़ के कारोबार में रोक नहीं लगाया जा सका है जिससे यह पता चलता हैं की चोरो के सर पर कीसी बड़े कबाड़ी का हाथ हैं। इन बड़े कबाड़ीयों के गोदामों में बड़ी-बड़ी प्रेश, क्रश और कटर मशीन लगी हुई है। जिसका उपयोग यह लोग चोरी की गई गाड़ियों और सामग्रियों को सबूत सहित नष्ट करने में करते हैं जिसे पुलिस अगर इनके गोदामो में छापा भी मारे तो पुलिस के हाथ कुछ ना लग सके। समागम कबाड़ीयों का सरगना मनेंद्रगढ़ चिरमिरी में मौजूद है जिनके बड़े-बड़े गोदाम है लेकिन ना जाने क्यों पुलिस इनके ग्रिहबान में हाथ डालने पर हिचकिचा रही है।