मल्हनी विधायक स्व0 पारसनाथ यादव का निधन जनपद की अपुर्णनीय छति है
Top Banner
समाजवादी नेता पूर्व मंत्री,सांसद, मल्हनी विधायक स्व0 पारसनाथ यादव के निधन पर हकीकत एक्सप्रेस परिवार ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजली अर्पित करता है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को सहन शक्ति व उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। प्रधान सम्पादक विजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद की अपुर्णनीय छति ही नही समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के नाते भी राजनैतिक गलियारे मे उनकी वजह से जनपद की धाक अब एतिहासिक घटना हो गयी। इस दुख की घडी मे हम संवेदना प्रकट करते है।