Monday, February 17, 2025
चर्चित समाचार

महिला को मिला सरकार की तरफ से मिली सहायता 4लाख पति साफ के काटने से मर चुका

Top Banner

*रतनपुरा मऊ।* रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायत लसरा में बीते 13 जुलाई को सर्पदंश से 25 वर्षीय गोविंद पाल की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान गिरजा देवी की सूचना पर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के दिन ही लेखपाल रघुवंश, कानूनगो राम कीर्ति सिंह ने इसकी रिपोर्ट तत्काल तहसील प्रशासन को भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि शासन ने सर्पदंश से मरने वाले के परिजनों को 400000 रुपए सहायता दिए जाने का प्रावधान किया है।
इसी के तहत मृतक गोविंद पाल की धर्मपत्नी लक्ष्मीपाल को 400000 शासन द्वारा उसके खाते में बुधवार के दिन अंतरित कर दिए गए।
शासन प्रशासन की इस फौरी कार्रवाई पर प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानी पाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनंजय कुमार ,भाजपा नेता विजय कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।