Wednesday, October 9, 2024
अन्य जनपद

महिला थाना, परिवार परामर्श केंद्र में दम्पति को समझा-बुझाकर सुलह समझौते के आधार पर एक साथ रहने के लिए कराया गया रजामन्द

Top Banner

जनपद भदोही, डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-18.09.2022 को महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र जनपद भदोही द्वारा दम्पति को समझा-बुझाकर एक साथ रहने के लिए राजी कराया गया।
आवेदक द्वारा विपक्षी अपनी पत्नी के विरुद्ध आपसी रहन सहन की बातों को लेकर मतभेद के सम्बन्ध मे दिनांक 28.08.2022 को दिये गये प्रार्थना पत्र पर दोनो पक्षों को जरिये नोटिस महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र ज्ञानपुर पर दिनांक 07.09.2022 व 18.09.2022 को तलब किया गया तथा दोनो पक्षों को काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया । दोनो पक्ष अपनी बीती हुयी बातों/गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं तथा राजी खुशी से आपस मे पुनः पति/पत्नी की तरह रहने को तैयार हैं तथा पुरानी बातों को भुलाकर नये सिरे से एक दूसरे का पति/पत्नी की तरह सम्मान करते हुये साथ साथ रहेगें । महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दोनो पक्षों की साथ रहते हुये पति/पत्नी की विदायी करायी गयी ।
महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर सुलह कराने वाली टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष मक्खन लाल
2.का0 राजेश कुमार
3.म0का0 शैलेन्द्र रानी
4.म0का0 चिंता सिंह यादव