Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

महिला ने पंखे से लटक कर दी जान

Top Banner

 

*जौनपुर।* सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में एक महिला ने शुक्रवार की रात में घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जेठपुरा गांव निवासी बृजेश यादव की पत्नी 35 वर्षीया राधिका यादव शुक्रवार की शाम खाना बनाकर परिवार के लोगों को खिलाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह परिवार के लोगों ने देखा कि राधिका के कमरे का दरवाजा बंद मिला। खिड़की से देखा तो पंखे में साड़ी के सहारे लटकी मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और मायके वालों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।